RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स की IPL 2024 में लगातार चौथी हार, सैम करन की पारी से जीता पंजाब
Advertisement
trendingNow12249582

RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स की IPL 2024 में लगातार चौथी हार, सैम करन की पारी से जीता पंजाब

Rajasthan Royals vs Punjab Kings : आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.  सीजन में इस मैदान पर यह पहला मुकाबला था.

RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स की IPL 2024 में लगातार चौथी हार, सैम करन की पारी से जीता पंजाब
LIVE Blog

IPL 2024 RR vs PBKS : आआईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.  सीजन में इस मैदान पर यह पहला मुकाबला था. यह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होमग्राउंड है. अंक तालिका की बात करें तो राजस्थान की टीम हार के बाद भी दूसरे स्थान पर है. वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. राजस्थान के खाते में 13 मैचों में 16 अंक हैं. उसे लगातार चौथे मैच में हार मिली है. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स ने हराया था. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. उसे टूर्नामेंट में पांचवीं जीत मिली है.

मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए. उसके लिए रियान पराग ने 34 गेंद पर 48 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंद पर 28 रन की पारी खेली. पंजाब के लिए सैम करन, राहुल चाहल और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिय. पंजाब ने 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बनाकर मैच को जीत लिया. उसके लिए कप्तान सैम करन ने 41 गेंद पर 63 रन बनाए. राइली रूसो और जितेश शर्मा ने 22-22 रन बनाए. आशुतोष शर्मा ने 11 गेंद पर नाबाद 17 रन बनाए. राजस्थान के लिए आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट को एक सफलता मिली.

15 May 2024
23:15 PM

RR vs PBKS: पंजाब ने राजस्थान को हराया

पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है. उसने गुवाहाटी में खेले गए मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. पंजाब के लिए कप्तान सैम करन ने मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 41 गेंद पर नाबाद 63 रन बनाए. आशुतोष शर्मा 11 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

22:56 PM

RR vs PBKS Live: चहल ने तोड़ी साझेदारी

युजवेंद्र चहल ने जितेश शर्मा को आउट कर पंजाब किंग्स की बड़ी साझेदारी तोड़ दी. उन्होंने 16वे ओवर में जितेश शर्मा को रियान पराग के हाथों कैच कराया. जितेश ने 20 गेंद पर 22 रन बनाए. उन्होंने कप्तान सैम करन के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. पंजाब का स्कोर 111/5 है. उसे जीत के लिए 26 गेंद पर 34 रन चाहिए.

22:24 PM

RR vs PBKS Live: राजस्थान को मिली बड़ी सफलता

राजस्थान को बड़ी सफलता युजवेंद्र चहल ने दिलाई. उन्होंने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को आउट कर दिया. बेयरस्टो 12 गेंद पर 14 रन बनाकर रियान पराग को कैच थमा बैठे. पंजाब ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 55 रन बना लिए हैं. सैम करन 7 और जितेश शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद हैं.

22:08 PM

IPL 2024 RR vs PBKS Live: आवेश खान बरपाया कहर

आवेश खान ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर सनसनी मचा दी. उन्होंने पारी के पांचवें ओवर में राइली रूसो और शशांक सिंह को आउट कर दिया. रूसो तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे. उन्होंने 13 गेंद पर 22 रन बनाए. इस दौरान 5 चौके लगाए. पांचवीं गेंद पर शशांक सिंह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. वह खाता भी नहीं खोल पाए. पंजाब ने 5 ओवर में 3 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो और सैम करन क्रीज पर हैं.

21:45 PM

TATA IPL 2024 Live: प्रभसिमरन पवेलियन लौटे

ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स को पहले ओवर में पहली सफलता दिलाई. उन्होने चौथी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह को आउट कर दिया. प्रभसिमरन 4 गेंद पर 6 रन बनाए. युजवेंद्र चहल ने उनका शानदार कैच लिया. पंजाब ने 1 ओवर में 1 विकेट पर 6 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो को अपना खाता खोलना है.

21:26 PM

RR vs PBKS Live Score Updates: राजस्थान ने बनाए 144 रन

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में फ्लॉप रही. उसने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए. रियान पराग ने 34 गेंद पर 48 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंद पर 28 रन बनाए. टॉम कोहलर कैडमोर और संजू सैमसन ने 18-18 रन बनाए. ट्रेंट बोल्ट 12 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब के लिए सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस को 1-1 सफलता मिली.

21:00 PM

RR vs PBKS Live Score Updates: राजस्थान का स्कोर 113/6

राजस्थान रॉयल्स ने 16 ओवर में 6 विकेट पर 113 रन बना लिए हैं. रियान पराग 23 गेंद पर 34 और डोनोवन फरेरा 6 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम को छठा झटका रोवमन पॉवेल के रूप में लगा. वह 5 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए. पॉवेल को राहुल चाहर ने पवेलियन भेजा. 

20:42 PM

RR vs PBKS Live; रियान पराग जमे

राजस्थान रॉयल्स के विकेट एक छोर से लगातार गिर रहे हैं. वहीं, इन फॉर्म बल्लेबाज रियान पराग ने एक छोर को संभाल लिया है. अब देखना है कि वह कितनी रन की पारी खेलते हैं.

20:41 PM

RR vs PBKS Live Score: अश्विन और जुरेल आउट

राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका रविचंद्रन अश्विन के रूप में लगा. वह 19 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. उनके बाद ध्रुव जुरेल भी आउट हो गए. वह खाता नहीं खोल पाए. सैम करन की गेंद पर हरप्रीत बराड़ ने उनका कैच

20:09 PM

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान को दोहरा झटका

राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका सातवें ओवर में लगा. संजू सैमसन को नाथन एलिस ने राहुल चाहर के हाथों कैच कराया. सैमसन ने 15 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाए. राजस्थान को तीसरा झटका टॉम कोहलर कैडमोर के रूप में लगा. राहुल चाहर ने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें जितेश शर्मा के हाथों कैच करा दिया. कैडमोर ने 23 गेंद पर 18 रन बनाए.

20:03 PM

RR vs PBKS Live Score Updates: पावरप्ले में राजस्थान ने बनाए 38 रन

राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में धीमी बल्लेबाजी की. उसने 6 ओवर में एक विकेट पर 38 रन बनाए हैं. संजू सैमसन 12 गेंद पर 17 और टॉम कोहलर कैडमोर 20 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी कर ली.

19:38 PM

RR vs PBKS Live: यशस्वी हुए क्लीन बोल्ड

राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका पहले ओवर में ही लगा. उन्हें सैम करन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. यशस्वी ने 4 गेंद पर 4 रन बनाए. राजस्थान ने 1 ओवर में 1 विकेट पर 9 रन बना लिए हैं. टॉम कोहलर कैडमोर 4 और संजू सैमसन 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:16 PM

IPL 2024 RR vs PBKS Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल.

19:07 PM

TATA IPL 2024 Live: राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड वापस लौटने वाले जोस बटलर की जगह कोहलर कैडमोर राजस्थान की टीम में आए हैं. 

Trending news