DC vs LSG: दिल्ली ने लखनऊ को 19 रन से हराया, अरशद खान ने फिफ्टी लगाकर जीता दिल
Advertisement
trendingNow12248190

DC vs LSG: दिल्ली ने लखनऊ को 19 रन से हराया, अरशद खान ने फिफ्टी लगाकर जीता दिल

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Live: आईपीएल 2024 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स की चुनौती है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.

DC vs LSG: दिल्ली ने लखनऊ को 19 रन से हराया, अरशद खान ने फिफ्टी लगाकर जीता दिल
LIVE Blog

IPL 2024 DC vs LSG : आईपीएल 2024 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 19 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. उसके 14 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं. वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, लखनऊ की ये सातवीं हार है. वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. लखनऊ के खाते में 13 मैचों में 12 अंक हैं. इस हार के बाद प्लेऑफ की उसकी उम्मीदों को झटका लगा है. अब उसे अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियंस को बड़े अंतर से हराना होगा.

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए. लखनऊ को 209 रन का टारगेट मिला. केएल राहुल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही बना सकी. उसके लिए गेंदबाज अरशद खान ने जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने 33 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाकर सबका दिल जीत लिया. अरशद ने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 27 गेंद पर 61 रन बनाए. दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

इससे पहले दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने तूफानी पारियां खेलीं. अभिषेक ने 33 गेंद पर 58 रन बनाए. स्टब्स 25 गेंद पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. शाई होप ने 27 गेंद पर 38 और ऋषभ पंत ने 23 गेंद पर 33 रन बनाए. अक्षर पटेल 10 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. जेक फ्रेजर मैकगर्क खाता नहीं खोल पाए. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने दो विकेट लिए. रवि बिश्नोई और अरशद खान को 1-1 सफलता मिली.

14 May 2024
23:33 PM

DC vs LSG: लखनऊ की टीम हारी

लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 23 रन बनाने थे, लेकिन अरशद खान और नवीन उल हक इसे हासिल नहीं कर सके. अरशद ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. अरशद 33 गेंद पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे. लखनऊ की टीम की यह सातवीं हार है. दूसरी ओर, दिल्ली ने जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

23:01 PM

DC vs LSG Live: लखनऊ को 4 ओवर में चाहिए 60 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं. अरशद खान 16 गेंद पर 24 और युद्धवीर सिंह चरक 6 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम को सातवां झटका क्रुणाल पांड्या के रूप में लगा. वह 18 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. क्रुणाल को कुलदीप यादव ने ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया. लखनऊ को चार ओवर में जीत के लिए 60 रन बनाने हैं.

22:45 PM

IPL 2024 DC vs LSG Live: लखनऊ को सबसे बड़ा झटका

लखनऊ सुपर जाएंट्स को सबसे बड़ा झटका 12वें ओवर की पहली गेंद पर लगा. मुकेश कुमार की गेंद पर निकोलस पूरन आउट हो गए. अक्षर पटेल ने डाइव लगाकर शानदार कैच लिया. पूरन ने 27 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. लखनऊ ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं. क्रुणाल पांड्या 13 गेंद पर 11 और अरशद खान 3 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

22:37 PM

DC vs LSG Live: लखनऊ का स्कोर 11 ओवर में 97/5

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 11 ओवर में 5 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं. निकोलस पूरन 26 गेंद पर 61 और क्रुणाल पांड्या 11 गेंद पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ को जीत के लिए 54 गेंद पर 108 रन बनाने हैं.

22:10 PM

DC vs LSG Live: ईशांत को मिली तीसरी सफलता

लखनऊ सुपर जाएंट्स को चौथा झटका पांचवें ओवर की पहली गेंद पर लगा. ईशांत शर्मा ने दीपक हुड्डा को एलबीडब्ल्यू कर दिया. दीपक खाता नहीं खोल पाए. लखनऊ ने 5 ओवर में 4 विकेट पर 48 रन बनाए हैं. निकोलस पूरन 7 गेंद पर 21 और आयुष बदोनी 3 गेंद पर 3 रन बनाकर नाबाद हैं.

22:03 PM

IPL 2024 DC vs LSG Live: लखनई के तीन विकेट गिरे

लखनऊ सुपर जाएंट्स के दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट गिर गए हैं. केएल राहुल के बाद क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टोइनिस भी आउट हो गए. डिकॉक को ईशांत ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मुकेश कुमार के हाथों कैच कराया. उन्होंने 8 गेंद पर 12 रन बनाए. इसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टोइनिस आउट हो गए. उन्हें अक्षर पटेल ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप करा दिया. स्टोइनिस ने 7 गेंद पर 5 रन बनाए. लखनऊ ने 4 ओवर में 3 विकेट पर 44 रन बना लिए हैं. निकोलस पूरन 5 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद हैं. दीपक हुड्डा को अभी अपना खाता खोलना है.

21:48 PM

IPL 2024 DC vs LSG Live: राहुल का विकेट गिरा

लखनऊ सुपर जाएंट्स को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा. ईशांत शर्मा की गेंद पर केएल राहुल आउट हो गए. उन्होंने 3 गेंद पर 5 रन बनाए. राहुल का कैच मुकेश कुमार ने लिया. लखनऊ ने 1 ओवर में 1 विकेट पर 7 रन बनाए हैं. क्विंटन डिकॉक के साथ मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं.

21:31 PM

TATA IPL 2024 Live: लखनऊ को मिला मुश्किल लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 209 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया. दिल्ली ने अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए. अभिषेक और स्टब्स ने तूफानी फिफ्टी लगाई, अभिषेक ने 33 गेंद पर 58 और स्टब्स ने 25 गेंद पर नाबाद 57 रन बनाए.

21:07 PM

DC vs LSG Live Score: ऋषभ पंत हुए आउट

दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका ऋषभ पंत के रुप में लगा. वह 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. पंत को नवीन उल हक ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया. दिल्ली के कप्तान ने 23 गेंद पर 33 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए. दिल्ली ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बना लिए हैं. ट्रिस्टन स्टब्स 15 गेंद पर 24 और अक्षर पटेल 2 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

20:44 PM

DC vs LSG Live Score Updates: दिल्ली को लगा तीसरा झटका

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका नवीन उल हक ने दिया. उन्होंने 12वें ओवर में अभिषेक पोरेल को आउट कर दिया. पोरेल 33 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए. बाउंड्री पर निकोलस पूरन ने उनका कैच लिया. पोरेल ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. दिल्ली ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 12 गेंद पर 15 और ट्रिस्टन स्टब्स 5 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद हैं.

20:31 PM

DC vs LSG Live: पोरेल-होप की साझेदारी टूटी

अभिषेक पोरेल और शाई होप की साझेदारी टूट गई है. रवि बिश्नोई ने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर शाई होप को आउट कर दिया. होप ने 27 गेंद पर 38 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. होप ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की. दिल्ली कैपिटल्स ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल 32 गेंद पर 58 और ऋषभ पंत 5 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद हैं.

20:08 PM

IPL 2024 DC vs LSG Live: दिल्ली की धमाकेदार वापसी

पहले ओवर में विकेट गंवाने के बाद दिल्ली की टीम ने धमाकेदार वापसी की है. उसने 6 ओवर में 1 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल 16 गेंद पर 43 और शाई होप 18 गेंद पर 25 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 34 गेंद पर 71 रन की साझेदारी कर ली है.

19:48 PM

TATA IPL 2024 Live: दिल्ली को लगा पहला झटका

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका अरशद खान ने दिया. उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क को आउट कर दिया. मैकगर्क खाता नहीं खोल पाए. नवीन उल हक ने उनका कैच लिया. दिल्ली ने 3 ओवर में एक विकेट पर 35 रन बना लिए हैं. अभिषेक पोरेल 9 गेंद पर 26 और शाई होप 7 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद हैं.

19:13 PM

DC vs LSG Live: लखनऊ को पहले ओवर में सफलता, 4/1 स्कोर

लखनऊ ने गेंदबाजी के लिहाज से शानदार शुरुआत की है. अरशद खान ने पहले ही ओवर में विस्फोटक जेक फ्रेजर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. महज 4 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा है. 

19:13 PM

DC vs LSG Live: लखनऊ की प्लेइंग-XI

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान.

19:04 PM

DC vs LSG Live: दिल्ली की प्लेइंग-XI

अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद

18:21 PM

DC vs LSG Live: केएल राहुल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान है. 

18:19 PM

DC vs LSG Live: कुछ देर में टॉस

दिल्ली और लखनऊ की टीमें करो या मरो के मुकाबले के लिए तैयार हैं. इस मैच के बाद प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों की तस्वीर सामने आ जाएगी. मुकाबले के लिए कुछ ही देर में टॉस होगा. 

Trending news