यूपी के इस शहर में बसेगी पहली फ‍िनटेक सिटी, कुछ ऐसा होगा नजारा!

Noida Fintech City

ग्रेटर नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के बगल में नई फ‍िनटेक सिटी बसाई जाएगी. यूपी की पहली फ‍िनटेक सिटी के लिए खाका तैयार कर लिया गया है. फ‍िनटेक सिटी बसने के बाद नोएडा में आने वाले दिनों में रोजगार की अपार संभावनाएं खुलेंगी. तो आइये जानते हैं फ‍िनटेक सिटी में क्‍या-क्‍या सुविधाएं होंगी.

सेक्‍टर 11 पहली पसंद

बताया जा रहा है कि नोएडा की फ‍िनटेक सिटी सेक्‍टर 11 में बसाई जाएगी. पहले सेक्‍टर 13 में बसाने की योजना था.

कहां निर्माण होगा

सेक्‍टर 11 में सर्वे कराया जा रहा है. अधिकांश निवेशकों को फिनटेक सिटी बनाने के लिए सेक्टर 11 ही पसंद आया.

कितने एकड़ में बसेगा

करीब 800 एकड़ में फ‍िनटेक सिटी को विकसित करने की योजना है.

पहला फेस

पहले चरण में 250 एकड़ पर काम किया जाएगा.

किसको मिली जिम्‍मेदारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुशमन एंड वेकफील्ड इंडिया कंपनी को फ‍िनटेक सिटी बसाने की जिम्‍मेदारी दी गई है.

जेवर एयरपोर्ट से दूरी

फिनटेक सिटी से एयरपोर्ट जाना बहुत आसाना होगा. दोनों के बीच की दूरी मात्र 8 किलोमीटर होगी.

कब तक तैयार होगा

फ‍िनटेक सिटी को 2034 तक पूरी तरह से बसा दिया जाएगा.

पहला चरण

पहला फेज 2027, दूसरा 2030 और तीसरा 2034 तक पूरा कर लिया जाएगा.

ये सुविधाएं

फिनटेक सिटी में ग्रीन बेल्ट, पार्क और सड़कें होगी. इसके अलावा कमर्शियल प्लॉट भी होंगे जिन्हें खरीदा और बेचा जा सकेगा.

डिस्क्लेमर

एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story