CBSE Recruitment Exam Date 2024: सीबीएसई भर्ती 2024 के एग्जाम की तारीख जारी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12242314

CBSE Recruitment Exam Date 2024: सीबीएसई भर्ती 2024 के एग्जाम की तारीख जारी, ये रहा पूरा शेड्यूल

CBSE Recruitment Exam 2024: असिस्टेंट सचिव (एकेडमिक्स, ट्रेनिंग, स्किल एजुकेशन) और जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर सहित अलग अलग प्रशासनिक पदों के लिए सीबीएसई परीक्षा की तारीखें जारी की गईं.

CBSE Recruitment Exam Date 2024: सीबीएसई भर्ती 2024 के एग्जाम की तारीख जारी, ये रहा पूरा शेड्यूल

CBSE Recruitment 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई में अलग अलग एडमिनिस्ट्रेटिव पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तारीखें जारी कर दी हैं. भर्ती अभियान का लक्ष्य अगस्त 2024 में ऑफलाइन (ओएमआर शीट बेस्ड) मोड परीक्षा के माध्यम से सहायक सचिव (एकेडमिक्स, ट्रेनिंग एंड स्किल एजुकेशन) और अलग अलग अन्य एडमिनिस्ट्रेटिव पदों (समूह ए, बी और सी) के कई पदों को भरना है. सीबीएसई ने भर्ती परीक्षाओं के लिए डिटेल एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है.

CBSE Recruitment exam schedule 2024

Name of the Post Date of Examination Shift
Assistant Secretary (Academics, Training and Skill Education) 03rd August, 2024 Morning
Junior Translation Officer 03rd August, 2024 Afternoon
Junior Accountant 10th August, 2024 Morning
Accounts Officer 10th August, 2024 Afternoon
Assistant Secretary (Administration) 11th August, 2024 Morning
Junior Engineer & Accountant 11th August, 2024 Afternoon

नोटिस में कहा गया है कि डिजाइन और मल्टीमीडिया और मास कम्युनिकेशन में असिस्टेंट सचिव (ट्रेनिंग) के पदों के लिए कम संख्या में आवेदन आने के कारण इन दोनों सब्जेक्ट के लिए भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी गई है. इसमें यह भी कहा गया है कि इन आवेदनों के लिए उम्मीदवारों द्वारा भुगतान किया गया कोई भी फीस उन बैंक खातों में वापस कर दिया जाएगा जहां से उन्हें मूल रूप से भुगतान किया गया था.

एग्जाम शेड्यूल का नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents/Public_Notice_Schedule_Recruit... है. किसी भी पद के लिए सीबीएसई भर्ती 2024 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को पूरा एग्जाम पैटर्न की चेक करना चाहिए जिसमें एमसीक्यू-बेस्ड सवाल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: आपने भी भरा था एसएससी का फॉर्म और हो गई थी गलती, तो मिल रहा है सुधारने का मौका

 

CBSE Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
सीबीएसई भर्ती की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं जो नीचे दिए गए हैं:

  • एमसीक्यू आधारित टेस्ट

  • डिस्क्रिप्टिव टेस्ट

  • इंटरव्यू

यह भी पढ़ें: UGC NET 2024: यूजीसी नेट 2024 के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट, ये रहा डायरेक्ट लिंक और डिटेल

TAGS

Trending news