पहली बार 70 परसेंट नीचे आया इस सरकारी बैंक का प्रॉफ‍िट, अब शेयर में आएगी ग‍िरावट?
Advertisement
trendingNow12243395

पहली बार 70 परसेंट नीचे आया इस सरकारी बैंक का प्रॉफ‍िट, अब शेयर में आएगी ग‍िरावट?

बैंक की तरफ से शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की जानकारी दी गई. बैंक की तरफ से बताया गया क‍ि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 457 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ‍िट कमाया था.

पहली बार 70 परसेंट नीचे आया इस सरकारी बैंक का प्रॉफ‍िट, अब शेयर में आएगी ग‍िरावट?

punjab and sind bank q4 results: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर में सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान ग‍िरावट देखने को म‍िल सकती है. इस ग‍िरावट का कारण बैंक के नेट प्रॉफ‍िट में आई जबरदस्‍त को माना जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब बैंक का प्रॉफ‍िट 70 प्रत‍िशत तक ग‍िर गया है. पंजाब एंड सिंध बैंक (Pujnab & Sind Bank) का नेट प्रॉफ‍िट जनवरी-मार्च तिमाही में 70 प्रतिशत घटकर 139 करोड़ रुपये रह गया. फंसे हुए लोन के कारण बैंक के प्रॉफ‍िट में कमी आई है.

ब्याज से आमदनी भी बढ़कर 2,481 करोड़ हुई

बैंक की तरफ से शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के नतीजों की जानकारी दी गई. बैंक की तरफ से बताया गया क‍ि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 457 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ‍िट कमाया था. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 2,894 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,652 करोड़ रुपये थी. पंजाब एंड सिंध बैंक ने कहा कि उसकी ब्याज से आमदनी भी बढ़कर 2,481 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले फाइनेंश‍ियल ईयर की समान तिमाही में 2,105 करोड़ रुपये थी.

फंसे लोन के ल‍िए 111 करोड़ का प्रावधान किया
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) 31 मार्च 2024 तक सकल अग्रिम का 5.43 प्रतिशत हो गईं. इसका शुद्ध एनके पीए भी घटकर कुल लोन का 1.63 प्रतिशत हो गया. हालांकि, बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही में फंसे लोन के ल‍िए 111 करोड़ रुपये का प्रावधान किया. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक का नेट प्रॉफ‍िट आधे से भी ज्‍यादा घटकर 595 करोड़ रुपये रह गया, जबकि 2022-23 में यह 1,313 करोड़ रुपये था.

इस दौरान बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 10,915 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष में 8,933 करोड़ रुपये थी. पंजाब एंड सिंध बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने 10 रुपये के फेस प्राइस वाले हर शेयर पर 0.20 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है, जो आगामी एनुअल जनरल मीट‍िंग (AGM) में अनुमोदन के अधीन है.

शेयर का हाल
शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर में करीब आधा प्रत‍िशत की ग‍िरावट देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में यह हरे न‍िशान के साथ 58.58 रुपये पर खुला था. लेक‍िन बाद में मामूली ग‍िरावट के साथ 57.10 रुपये पर बंद हुआ. जानकारों का कहना है क‍ि नेट प्रॉफ‍िट में बड़ी कमी होने से सोमवार के कारोबार में शेयर में ग‍िरावट देखी जा सकती है. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 29.41 रुपये और हाई लेवल 77.50 रुपये है.

(ड‍िस्‍क्‍लेमर: जी न्‍यूज क‍िसी भी प्रकार के न‍िवेश की सलाह नहीं देता. क‍िसी भी तरह का इनवेस्‍टमेंट से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह अवश्‍य लें.)

Trending news